
CG News
CG News : जांजगीर-चाम्पा। जिले के बम्हनीडीह थाने में पुलिस अभिरक्षा में एक गिरफ्तार आरोपी के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय पांडेय ने सख्त कार्रवाई करते हुए सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुनील टैगोर को निलंबित कर दिया है, जबकि थाना प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) भवानी सिंह को लाइन अटैच किया गया है। बम्हनीडीह थाने की जिम्मेदारी अब एसआई केपी सिंह को सौंपी गई है।
CG News : पुलिस सूत्रों के अनुसार, 26 जुलाई 2025 को ठाकुर सिंह चंद्रभास नामक एक आरोपी को बम्हनीडीह थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान एएसआई सुनील टैगोर और थाना प्रभारी एसआई भवानी सिंह ने कथित तौर पर आरोपी के साथ मारपीट की। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विजय पांडेय ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में मारपीट के आरोपों की पुष्टि होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।