CG News : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के रायपुर दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पास अब न तो कोई ठोस मुद्दा बचा है और न ही जनहित से जुड़ी गंभीर सोच। कांग्रेस नेता तथ्यहीन बयानबाजी और भ्रम फैलाने की राजनीति तक सीमित रह गए हैं, जिसे जनता पूरी तरह नकार चुकी है।
CG News : अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जी-रामजी बिल का भी विरोध किया, जबकि इस विधेयक में निर्णय का अधिकार स्पष्ट रूप से ग्राम सभा और ग्राम पंचायतों को दिया गया है। इसके बावजूद कांग्रेस यह झूठा नैरेटिव बना रही है कि सारे फैसले केंद्र सरकार लेगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस भ्रम को दूर करने के लिए जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं।
CG News : मनरेगा और विकास के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
मनरेगा को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान विधानसभा में केवल गड्ढों और अव्यवस्था की चर्चा होती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा से जुड़े सबसे बड़े घोटाले पश्चिम बंगाल में सामने आए हैं, जो कांग्रेस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस हर जनहितकारी कदम का विरोध करना अपनी राजनीति समझती है। यही वजह है कि कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है और जनता उससे दूरी बना चुकी है।
CG News : आने वाले चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा
अरुण सिंह ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में असम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज नेतृत्वहीन, दिशाहीन और भ्रम की राजनीति में उलझी हुई है, इसलिए उसे कहीं भी सम्मानजनक सीटें मिलने की संभावना नहीं दिखती।
CG News : नक्सलवाद पर सरकार की सख्ती और विकास की राह
नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश तेजी से नक्सल मुक्त हो रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को हथियार मुक्त कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, विद्युतीकरण और नियद नेल्लनर योजना जैसी योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि पहले नक्सल प्रभावित इलाकों का जीडीपी में योगदान बेहद कम था, लेकिन अब इन क्षेत्रों की आर्थिक भागीदारी बढ़ रही है। अरुण सिंह ने भरोसा जताया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार के दो वर्ष पूरे होने के साथ निवेश और उद्योगों का रुझान तेजी से बढ़ा है। जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचने से आम जनता को बड़ा फायदा मिला है।
