
CG News :
CG News : सरगुजा : मैनपाट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में अंतिम क्षणों में बड़ा बदलाव सामने आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा अब रद्द हो गया है। वे बुधवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब संभावना है कि वे वर्चुअल माध्यम से जुड़ सकते हैं।
CG News : आशाओं पर फिरा पानी, कार्यकर्ताओं में निराशा
अमित शाह के आगमन को लेकर बीते कई दिनों से भाजपा कार्यकर्ता और जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटे थे। सुरक्षा से लेकर मंच व्यवस्था तक हर पहलू पर गहन तैयारी की गई थी। लेकिन ऐन मौके पर दौरा रद्द होने की खबर से कार्यकर्ताओं में निराशा और असमंजस का माहौल है। मैनपाट, जिसे अक्सर ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है, में इस शिविर का आयोजन जनजातीय क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
CG News : योग से शुरू हुआ शिविर का दूसरा दिन
मंगलवार को शिविर की शुरुआत योग सत्र से हुई। इस सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, समेत तमाम मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए। योग प्रशिक्षकों ने तनाव प्रबंधन और फेफड़ों की मजबूती से जुड़े प्राणायाम और आसन सिखाए। नेताओं ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास कर शिविर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
CG News : बीएल संतोष और शिव प्रकाश संभालेंगे समापन सत्र
अमित शाह की अनुपस्थिति में बुधवार को होने वाले समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश मौजूद रहेंगे। वे भाजपा के मूल विचारों, संगठन की रणनीति, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण जैसे विषयों पर जनप्रतिनिधियों को मार्गदर्शन देंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.