
CG NEWS
CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने एक बार फिर देश और प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में उन्होंने 100 मीटर की दौड़ को महज 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया है।
अनिमेष की इस असाधारण उपलब्धि से न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरा देश उत्साहित है। सोशल मीडिया से लेकर खेल जगत तक उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बधाई संदेश देते हुए लिखा “छत्तीसगढ़ के लाल ने फिर स्थापित किया कीर्तिमान। यह हम सभी के लिए गर्व और खुशी का क्षण है।”
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा,”ग्रीस में आयोजित स्प्रिंट मीट में अनिमेष कुजूर ने 100 मीटर की दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह पूरे प्रदेश और देश के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।”
छत्तीसगढ़ के लाल ने फिर स्थापित किया कीर्तिमान।
हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है।
इससे पहले,…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 10, 2025
अनिमेष कुजूर इससे पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.