
CG News: मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड्रिफ सिरप बैन, बिलासपुर में जांच शुरू, डिप्टी सीएम अरुण बोले- सरकार सचेत...
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कफ सिरप से अब तक 18 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं. इन सबके पीछे ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप है। छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों के 18 परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। राज्य सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर बैन लगा दिया है। इधर छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है।
CG News: मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में संबंधित कंपनी के अलग-अलग दवाओं की जांच शुरू की दी गई है। मल्टीविटामिन में इस्तेमाल बच्चों के प्रोनीट सिरप के सैंपल उठाए गए हैं। अमानक होने के संदेह पर ड्रग इंस्पेक्टर लगातार बिलासपुर के कई दवा दुकानों की जांच कर रहे हैं। असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर भीष्म कंवर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर विभिन्न दवा की जांच कर रहे हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ में कफ सिरप की बिक्री को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर सचेत, छत्तीसगढ़ सरकार के संज्ञान में ये बात है, हम एहतियात बरत रहे हैं। इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इसकी जांच करेंगे, रिपोर्ट मंगवाए हैं। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।