
CG News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज दुर्ग जिले के नया बस स्टैंड में आयोजित स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया।
CG News: साव ने महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में इसकी बड़ी भूमिका थी। उन्होंने कहा, “तन स्वदेशी, मन स्वदेशी, संस्कार स्वदेशी—इन्हीं विचारों के साथ हमें आगे बढ़ना है।” यह भावना देश को सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाएगी।
CG News: विदेशी पेय पदार्थों का प्रतीकात्मक बहिष्कार
उपमुख्यमंत्री साव ने कोका-कोला और पेप्सी जैसे विदेशी पेय पदार्थों को प्रतीकात्मक रूप से नाली में बहाकर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का माध्यम है। साव ने जोर देकर कहा, “स्वदेशी केवल उत्पादों का चयन नहीं, बल्कि हमारी आत्मा से जुड़ा विषय है। भारत को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया हमारे संस्कारों और स्वभाव के कारण कहा जाता है।
CG News: भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर: साव
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत हजारों वर्षों से दुनिया को शिक्षा, आयुर्वेद, विज्ञान और संस्कृति देता आया है। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के सिद्धांत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ही वह देश है जो पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है।
CG News: साव ने जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि वहां का हर नागरिक आत्मसम्मान के साथ खड़ा हो सकता है, तो भारत जैसे विशाल देश को भी स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक है। आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है और पूरी दुनिया उसकी ओर देख रही है।
CG News: स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन
उपमुख्यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर स्थानीय कुम्हारों के बनाए दीयों और गणेश मूर्तियों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों से खरीदारी न केवल हमारी संस्कृति को जीवित रखेगी, बल्कि उनके परिवारों का भरण-पोषण भी करेगी।
CG News: कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, जितेंद्र वर्मा, सुरेंद्र कौशिक, स्वदेशी सुरक्षा स्वावलंबन के संयोजक जगदीप पटेल और दिनेश पटेल सहित व्यापारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.