CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वन मंडल क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही एक बार फिर देखने को मिली है। लरकेनी–धनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में देर रात एक भालू शहद की तलाश में परिसर के अंदर घुस आया। मिल परिसर में बने टीन शेड पर बड़ी संख्या में मधुमक्खियों के छत्ते लगे थे, जिनकी ओर आकर्षित होकर भालू शेड पर चढ़ गया।
CG News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भालू शहद खाने में इतना मशगूल रहा कि उसे रात बीतने और सुबह होने का एहसास तक नहीं हुआ। सुबह जब मिल खुली तो चौकीदार और कर्मचारियों की नजर 25 फुट ऊंचे टीन शेड पर बैठे भालू पर पड़ी। भालू को देखते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल कामकाज रोक दिया गया।

CG News : घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया। मानव गतिविधि बढ़ने पर भालू शेड के ऊपर ही दुबककर बैठ गया। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए राइस मिल प्रबंधन ने कर्मचारियों के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी और आसपास के क्षेत्र में लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई।
CG News : वन विभाग द्वारा भालू को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर जंगल की ओर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि भालू को बिना नुकसान पहुंचाए बाहर निकाला जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






