
CG News : धमतरी में शाम तक 70.69 प्रतिशत मतदान हुआ...
धमतरी : धमतरी जिले के 1 नगर निगम और 5 नगर पंचायत के लिए सुबह 8 बजे से % 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ. सुबह से शहर सरकार चुनने मतदाता बड़ी संख्या में अपने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मताधिकार का भरपूर प्रयोग किया. धमतरी जिले में 6 नगरीय निकाय क्षेत्र के 1 लाख 10 हजार 636 मतदाता ने आज अपने मत का प्रयोग किया.
जिले में शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 76.10 रहा. नगर निगम धमतरी में 70.69% मतदान हुआ इसी प्रकार नगर पंचायत कुरूद 82.66 % , नगर पंचायत आमदी में 89.47% ,नगर पंचायत मगरलोड में 89.43% ,नगर पंचायत नगरी में 83.41 % और नगर पंचायत भखारा में सबसे ज्यादा 92.63% मतदान हुआ…..शांतिपूर्ण मतदान के बाद मतदान दल वापिस हुए….नगर निगम धमतरी के मतदान दल PG कालेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहा EVM को सुरक्षित रखा गया है ।