CG News : जांजगीर-चांपा। प्रशासनिक पद की गरिमा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने रमन नगर में देर रात छापा मारते हुए एक घर के भीतर चल रहे जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे समेत 6 पटवारी और एक निजी ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है।
CG News : पुलिस के अनुसार, रमन नगर स्थित रवि राठौर के मकान में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते 8 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा।
CG News : छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकद 40,200, 52 पत्ते, 6 मोबाइल, 2 कार, 2 स्कूटी और अन्य सामान समेत करीब 20 लाख रुपए का माल जब्त किया। फिलहाल, सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।






