
CG News
CG News : जशपुर। जिले में अंधविश्वास की जड़ें एक बार फिर उजागर हुई हैं। कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम लकरामुड़ा में जादू-टोना (टोनही) के शक में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
CG News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, लकरामुड़ा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला पर जादू-टोना करने का संदेह जताया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही कोतबा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
CG News : कोतबा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (दंगा), 351(3) (गंभीर चोट पहुंचाना), 115(2) (आपराधिक षड्यंत्र), 190 (डराने-धमकाने की नीयत), 191 (गलत जानकारी देना) और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, 2005 की धारा 05 के तहत मामला दर्ज किया। मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।