
CG News
CG News: खैरटखुर्द/महासमुंद: “बेटी पढ़े, बेटी बढ़े” के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से शासन की महत्वाकांक्षी सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरटखुर्द में शुक्रवार को एक गरिमामय और प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 31 बालिकाओं को नई सायकलें प्रदान की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन विकास समिति (SMDC) के अध्यक्ष रेवाराम चक्रधारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भीखम सिंह ठाकुर (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुंद) उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “बालिकाओं की शिक्षा ही समाज की वास्तविक प्रगति का आधार है। शासन की यह योजना बालिकाओं की शिक्षा यात्रा को नई दिशा और गति देगी।”
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में धनीराम मरकाम (जनपद सदस्य प्रतिनिधि), ग्राम सरपंच जाकेश्वरी चक्रधारी और उपसरपंच प्रीति साहू मंचासीन रहीं। विशेष अतिथि के रूप में पिलेश्वर पटेल (पूर्व मंडल अध्यक्ष, बागबाहरा ग्रामीण), लोकेश पनोरिया (मंडल अध्यक्ष, खल्लारी), ताराचंद देवांगन (मंडल महामंत्री, खल्लारी) एवं विष्णु साहू (सोसायटी अध्यक्ष, बसुलाडबरी) उपस्थित रहे।
समारोह में कक्षा 9वीं की छात्राओं को शासन द्वारा सायकलें वितरित की गईं। सायकल प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरों पर अपार खुशी झलक रही थी। कई छात्राओं ने कहा कि अब वे नियमित रूप से विद्यालय पहुँच सकेंगी और अपनी पढ़ाई को नई दिशा देंगी।
कार्यक्रम में SMDC सदस्य जोधन चक्रधारी (SMC अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शाला खैरटखुर्द), हुमन सेन, कामता प्रसाद साहू, राजेंद्र सेन, मनिका ठाकुर, डाली देवांगन और मनराखन साहू की उपस्थिति विशेष रूप से रही। सभी ने अपने विचारों में बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन हेमनाथ रात्रे सर ने किया, जिन्होंने बालिकाओं और उपस्थित जनों को योजना के उद्देश्यों से अवगत कराया।
आभार प्रदर्शन प्राचार्य पुरुषोत्तम चंद्राकर ने करते हुए कहा, “यह योजना केवल सायकल वितरण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ग्रामीण बालिकाओं के आत्मविश्वास, स्वावलंबन और शिक्षा के अधिकार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।”
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं*
पुरुषोत्तम चंद्राकर (संकुल प्राचार्य), मोहिंदर पाड़े (संकुल समन्वयक), ईश्वर लाल पाड़े, हेमनाथ रात्रे, उदय सिंह ध्रुवा, बसंत कुमार मांघी, खुगेश्वर साहू, तनुजा चंद्राकर, जागेश्वरी देवांगन, सीमा पांडेय, श्रीमती श्रद्धा पांडेय, भगत दास, यमुना ध्रुव, ललिता कमार, प्रीति चंद्रवंशी, मेघराज साहू और परमेश्वर सबर सहित विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की जानकारी शिक्षक भगत दास द्वारा दी गई। संपूर्ण आयोजन अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अतिथियों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
अंत में, छात्राओं ने शासन और विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सायकल हमारे लिए केवल एक साधन नहीं, बल्कि आगे बढ़ने की प्रेरणा है।” तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ और विद्यालय प्रांगण में उल्लास और गर्व का वातावरण व्याप्त हो गया।