
CG News : पशु तस्करी करते 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी...
CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के एक मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मवेशियों को चारपहिया वाहन में बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक ले जा रहे थे। पुलिस ने ग्राम निषदा तिराहे के पास कार्रवाई करते हुए आरोपियों से चार नाग बछड़े बरामद किए और उनका चारपहिया वाहन भी जब्त कर लिया।
CG News : बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों को अवैध रूप से ले जा रहे हैं। इसके बाद आरंग थाना पुलिस ने ग्राम निषदा तिराहे के पास कार्रवाई की। पुलिस ने चारपहिया वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में चार नाग बछड़े मिले, जिन्हें बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था।
CG News : पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे मवेशियों को कहां ले जा रहे थे और इस तस्करी के पीछे कौन बड़ा नेटवर्क है।