
CG News
CG News: सुकमा। सुकमा जिले में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों के लगातार अभियानों और बढ़ते दबाव के बीच 22 इनामी नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसमें एक नक्सली दंपति भी शामिल है, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण की प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक की मौजूदगी में पूरी हुई। यह सफलता सुरक्षा बलों की रणनीतिक कार्रवाइयों और नक्सलियों पर बढ़ते मनोवैज्ञानिक दबाव का परिणाम है।
CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हालिया अपील, जिसमें उन्होंने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने को कहा था, का असर साफ दिख रहा है। सुकमा में यह आत्मसमर्पण उनकी अपील और पुनर्वास नीतियों की सफलता को दर्शाता है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जताई है। प्रशासन ने उन्हें पुनर्वास, रोजगार और बेहतर जीवन के अवसर प्रदान करने का वादा किया है।