
CG News: अवैध नशीली टैबलेट और एव्हिल इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार...
बिलासपुर: CG News: बिलासपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 120 नग प्रतिबंधित टैबलेट और 200 नग एव्हिल इंजेक्शन बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी खेल परिसर मैदान में नशीली दवाओं की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
CG News: सरकंडा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि ये नशीली दवाएं कहां से लाई गई थीं और इन्हें आगे कहां बेचा जाना था।