
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शासकीय रेल पुलिस (GRP) ने त्वरित और सराहनीय कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से अपहृत 18 महीने के मासूम बच्चे को तमिलनाडु के तंजावूर से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में आरोपी अरुमुगम (45 वर्ष), निवासी तिरूनिलपुडी, तंजावूर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद मां-बेटे का मिलन देखकर सभी की आंखें नम हो गईं।
CG News : घटना 26 जुलाई 2025 की रात की है, जब सूर्या मानिकपुरी अपनी पत्नी सोनू मानिकपुरी और दो बच्चों (3 वर्ष और 18 माह) के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब परिवार जागा, तो उन्हें पता चला कि उनका 18 महीने का बेटा गायब है। सूचना मिलते ही GRP ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज की और सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइंस के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
CG News : सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग-
रेल पुलिस अधीक्षक रायपुर श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और उप पुलिस अधीक्षक एस.एन. अख्तर के निर्देशन में पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी अरुमुगम को मासूम बच्चे को लेकर पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस की बोगी में चढ़ते देखा गया। आगे की जांच में वह नागपुर स्टेशन पर बच्चे के साथ दिखाई दिया। चंद्रपुर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की, जहां उसने बच्चे को अपना बताते हुए फर्जी आधार कार्ड पेश किया और उस समय छूट गया।
CG News : तंजावूर तक पहुंची पुलिस, बच्चा बरामद-
पुलिस ने हार नहीं मानी और तकनीकी जांच के जरिए आरोपी की लोकेशन तमिलनाडु के तंजावूर तक ट्रेस की। उप निरीक्षक जनकलाल तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम तंजावूर पहुंची और आरोपी के घर से मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया। बच्चे को उसकी मां सोनू मानिकपुरी को सौंपा गया। मां को देखते ही मासूम रोते हुए उसकी गोद में चला गया, जिसने वहां मौजूद सभी का दिल पिघला दिया।
CG News : आरोपी जेल भेजा गया, पुलिस की सराहना-
पुलिस ने आरोपी अरुमुगम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस मामले में GRP की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी का अपहरण के पीछे मकसद क्या था और क्या वह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.