CG News
CG News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को 15 सक्रिय माओवादियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी पर कुल 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित नक्सलियों में PLGA बटालियन-01 के 4 हार्डकोर सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें 5 महिलाएं और 10 पुरुष हैं।
CG News : समर्पण करने वालों में 4 PPCM, 2 SCM, 3 पार्टी सदस्य और 8 अन्य मिलिशिया सदस्य हैं। इनमें 4 पर 8-8 लाख, 2 पर 5-5 लाख, 1 पर 3 लाख, 1 पर 2 लाख और 1 पर 1 लाख रुपये का इनाम था। सभी ने राज्य सरकार की ‘नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति’ और ‘पुना मुर्गम’ योजना से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया। तर्रेम और अंसदरी क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैंपों की बढ़ती मौजूदगी और लगातार दबाव ने भी इनके सरेंडर में अहम भूमिका निभाई।
CG News : इस सफल अभियान में सुकमा जिला पुलिस, DRG, RAF, CRPF की 02, 212, 217, 223 बटालियन, COBRA 207 और विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से काम किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरेंडर नीति के तहत सभी सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सरेंडर बस्तर क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम है। सरकार का लगातार आह्वान और सुरक्षा बलों का दबाव नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए मजबूर कर रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






