CG Naxal Surrender
CG Naxal Surrender: सुकमा: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के सघन अभियानों से दबाव बढ़ने के कारण नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। बुधवार को सुकमा जिले में दरभा और केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े 29 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए। इन नक्सलियों ने जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह और सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के कमांडेंट हिमांशु पांडे की मौजूदगी में सरेंडर किया।
CG Naxal Surrender: यह आत्मसमर्पण राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों ने 10 आधुनिक हथियार भी जमा किए, जिनमें 3 एके-47 रायफल, 1 एसएलआर, 3 इंसास रायफल, 2 .303 रायफल और 1 .30 कार्बाइन शामिल हैं।
CG Naxal Surrender: हाल ही में राजनांदगांव में भी बड़ा सरेंडर हुआ था, जहां प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) की MMC जोनल कमेटी के सेंट्रल कमेटी मेंबर रामधेर उर्फ होरूपु उर्फ देउ मज्जी (53 वर्ष) ने 11 साथियों सहित हथियार डाले थे। इन 12 नक्सलियों पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 2 करोड़ 95 लाख रुपये का इनाम था, जिसमें रामधेर पर सबसे ज्यादा 1 करोड़ 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
CG Naxal Surrender: आत्मसमर्पण समारोह में पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा, आईजी अभिषेक शांडिल्य और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि सरेंडर की यह लहर नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
