
बीजापुर के गंगालूर में नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर, रुक- रुक कर फायरिंग जारी
CG Naxal News : बीजापुर/कांकेर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ दो अलग-अलग ऑपरेशनों में बड़ी कामयाबी हासिल की। बीजापुर-दंतेवाड़ा सरहदी जंगल में हुई भीषण मुठभेड़ में 18 माओवादी मारे गए, जबकि कांकेर-नारायणपुर सीमा पर 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। हालांकि, इस अभियान में बीजापुर डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
CG Naxal News : बता दें कि बीजापुर पुलिस को गंगालूर क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादियों के जमावड़े की खुफिया सूचना मिली थी। इसके आधार पर डीआरजी और अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तड़के जंगल में अभियान शुरू किया। सुबह करीब 7 बजे माओवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। घंटों चली इस मुठभेड़ के बाद 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मौके से ऑटोमैटिक हथियारों सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया। इस ऑपरेशन में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है।
CG Naxal News : कांकेर में भी नक्सलियों पर भारी पड़े जवान-
कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में भी माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में जवानों ने चार माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से चार शवों के साथ-साथ ऑटोमैटिक हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई। अधिकारियों के मुताबिक, इस इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग अभी भी जारी है और सर्चिंग तेज कर दी गई है।
CG Naxal News : नक्सलियों की कमर तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम-
बीजापुर पुलिस ने बताया कि दोनों अभियानों में अब तक कुल 22 नक्सली मारे जा चुके हैं। यह ऑपरेशन नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस ने कहा कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। अभियान की विस्तृत जानकारी सर्चिंग खत्म होने के बाद जारी की जाएगी।