
CG Mayor Election : मेयर चुनाव में पहली बार 3 ब्राह्मण महिला प्रत्याशी आमने-सामने.....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
CG Mayor Election : मेयर चुनाव में पहली बार 3 ब्राह्मण महिला प्रत्याशी आमने-सामने.....
रायपुर : CG Mayor Election : रायपुर नगर निगम के आगामी मेयर चुनाव में इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। पहली बार तीन ब्राह्मण महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरी हैं। दीप्ति दुबे, मीनल चौबे और शुभांगी तिवारी के नामों की घोषणा के बाद से ही राजनीति गर्मा गई है।
तीनों प्रत्याशियों के मैदान में होने से यह चुनाव ऐतिहासिक और प्रतिस्पर्धात्मक बन गया है। जहां दीप्ति दुबे अपने सामाजिक कार्यों और मजबूत जनाधार के लिए जानी जाती हैं, वहीं मीनल चौबे का प्रशासनिक अनुभव और जमीनी पकड़ उनकी ताकत है। शुभांगी तिवारी, युवा और उत्साही नेता, पहली बार इस तरह की बड़ी जिम्मेदारी निभाने की तैयारी में हैं।
तीनों उम्मीदवार अपने-अपने वार्ड और क्षेत्र में सक्रिय रूप से जनसंपर्क कर रही हैं। वे महिलाओं और युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रचार अभियान चला रही हैं।
इस चुनाव में महिलाओं की भूमिका और प्रभाव ने राजनीति में एक नई दिशा दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना मेयर चुनती है।
रायपुर के इस चुनावी घमासान में तीनों प्रत्याशियों के बीच का यह मुकाबला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन चुका है। अब देखना होगा कि जनता का भरोसा किसके पक्ष में जाता है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.