
CG Loksabha Election result 2024
CG Loksabha Election result 2024
CG Loksabha Election result 2024 : BJP उम्मीदवार रूपकुमारी चौधरी ने महासमुंद सीट से जीत दर्ज की है। रूपकुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को मात देकर अपनी जीत दर्ज की है। रूपकुमारी चौधरी ने पूर्व कैबिनट मंत्री ताम्रध्वज साहू को हार का मुख दिखाया ।
Jabalpur Breaking : रेत खदान धसने से 3 मजदूरों की मौत…तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
CG Loksabha Election result 2024 : BJP प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी सात लाख तीन हजार 659 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू पांच लाख 58 हजार 203 मिला है। चौधरी ने एक लाख 45 हजार 456 वोटों से पूर्व मंत्री को हराया है। इस तरह जीत का अंतर एक लाख 45 .हजार 456 रहा। कुल वोट का प्रतिशत 53.06 रहा।
BJP ने महासमुंद लोकसभा सीट से रूपकुमारी चौधरी को मैदान में उतारा था । रूप कुमारी BJP की सक्रिय नेता हैं। वह समाज सेविका, राजनीतिक रुचि और क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ हैं