CG Liquor Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी की विशेष अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे अब चैतन्य को फिलहाल जेल में ही रहना होगा।
CG Liquor Scam : बता दें कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था, जिस पर आज निर्णय सुनाया गया। अदालत ने कहा कि जांच अभी जारी है, इसलिए फिलहाल चैतन्य बघेल को राहत नहीं दी जा सकती।
CG Liquor Scam : इससे पहले 15 अक्टूबर को एसीबी-ईओडब्ल्यू टीम ने चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष अदालत में पेश किया था। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया था, जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा।






