
CG liquor scam: रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में शनिवार को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, जो वर्तमान में जेल में हैं, और उनके करीबियों के ठिकानों पर ACB-EOW ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, बस्तर संभाग के सुकमा, तोंगपाल, जगदलपुर, दंतेवाड़ा में 13 ठिकानों और रायपुर में 2 ठिकानों, कुल 15 स्थानों पर ACB-EOW की कार्रवाई जारी है।
CG liquor scam: मामला क्या है?
गौरतलब है कि भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के खिलाफ 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में FIR दर्ज है। ED की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आबकारी मंत्री के रूप में कवासी लखमा को हर महीने 50 लाख रुपये दिए जाते थे। चार्जशीट के अनुसार, IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट ने इस घोटाले को अंजाम दिया।