
CG Korba News : कोल डिस्पेच में लगी ठेका कंपनी कर रही मजदूरों का शोषण....पढ़े पूरी खबर
CG Korba News : कोल डिस्पेच में लगी ठेका कंपनी कर रही मजदूरों का शोषण, नाराज सैकड़ों कर्मचारियों ने किया काम बंद
CG Korba News : कोरबा – जिले की खुली कोयला खदानों में ठेका मजदूरों के साथ हो रहे शोषण पर कोई ठोस समाधान होता नही दिख रहा है, ठेका कंपनिया केवल आश्वाशन रूपी जुमला इस्तेमाल कर अपना काम निकाल रही है।
Social Media Viral : मंत्रालय कार्यो के साथ सोशल मीडिया यूट्यूब पर भी नितिन गडकरी का जलवा….
CG Korba News : ऐसी ही एक ठेका कम्पनी एसईसीएल कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पेच का काम कर रही जय अम्बे रोड लाइन है जिस पर मजदूरों ने शोषण का आरोप लगाया है। कंपनी द्वारा एचपीसी दर पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।
इसके अलावा महीने भर काम करने के बाद भी उन्हें पेमेंट समय पर नहीं दिया जा रहा है। ठेका कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें सेफ्टी के लिए ना ही जूते दिए गए हैं
CG Korba News
और ना ही टोपी, यहां तक की उनका बी फॉर्म भी नही बावजूद इसके उनसे काम लेकर उनके साथ शोषण किया जा रहा है।
इन्ही समस्याओ को लेकर जय अम्बे कंपनी के कर्मचारी आज एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे,
जहां महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में जय अम्बे कंपनी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। कुछ देर पश्चात एरिया महाप्रबंधक राजीव सिंह अपने चेंबर से बाहर निकल कर ठेका मजदूरों से मिलने पहुंचे, उन्होंने सभी ठेका मजदूरों की बात सुनी और मौके पर जय अम्बे कंपनी के
Bilaspur News : लाखों के जेवरों की उठाईगीरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अधिकारियों को बुलाया और कर्मचारियों को हो रही समस्याओं को दूर करने की बात कही,जिस पर जय अम्बे कम्पनी के अधिकारी कोई सार्थक जवाब नही दे पाए। जिससे जीएम ने भी मजदूरों से कहा की जब तक जय अम्बे कंपनी तय वेतनमान में भुगतान नहीं करती आप लोग
काम बंद रख सकते है। जिसके बाद मजदूर जीएम कार्यालय से निकल गए। सभी मजदूरों ने अपनी बात पूरी नहीं होने तक काम बंद करने का निर्णय लिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.