
CG News
CG IAS Transfer : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस तबादले में सुकमा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) नम्रता जैन को रायपुर का अपर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी तबादले अस्थायी रूप से अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
CG IAS Transfer : तबादला सूची के अनुसार, हेमंत रमेश नंदनवार, जो बीजापुर जिला पंचायत के सीईओ थे, उन्हें महासमुंद जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। मुकुंद ठाकुर, जो कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी तथा किसान कल्याण विभाग में उप सचिव थे, अब सुकमा जिला पंचायत के सीईओ होंगे। नम्रता चौबे, जो सरायपाली (महासमुंद) की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थीं, उन्हें बीजापुर जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रखर चंद्राकर, जो सारंगढ़ (सारंगढ़-बिलाईगढ़) के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थे, अब गरियाबंद जिला पंचायत के सीईओ
देखें लिस्ट-