CG Durg News : चुनाव के बाद ये कैसा बवाल.....वीडियो वायरल
दुर्ग: CG Durg News : दुर्ग जिले के तिरगा गांव में पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला। तिरगा गांव में सरपंच चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घसिया राम के जीत के बाद गांव में ग्रामीणों और भाजपा समर्थित प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन ने मतगणना स्थल का घेराव करते हुए
CG Durg News : रिकाउंटिंग की मांग की है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को संपन्न हुआ।जिसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा किया गया। चुनाव परिणाम से नाराज होकर ग्राम तिरगा के भाजपा प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन और ग्रामीणों ने चुनाव परिमाण को गलत बताते हुए
आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी घासिया राम फर्जी मतदान कराया और चुनावी ड्यूटी में लगे रेडक्रास और स्काउट गाइड के बच्चो को पैसे का लालच देकर बुजुर्ग मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रचार करवाया है और बाद में उन्हें पैसे भी नही दिया गया
नवनिर्वाचित सरपंच घसीय राम के खिलाफ बच्चे भी विरोध में उतर गए थे। विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया जिसके बाद कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घासिया राम को जीत सार्टिफिकेट दे दिया गया। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घसिया राम ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी मुकेश बेलचंदन को 30 वोट से हराकर जीत हासिल की है

1 thought on “CG Durg News : चुनाव के बाद ये कैसा बवाल…..वीडियो वायरल”