
CG Durg News : इन दिनों डायरिया का प्रकोप....
CG Durg News
दुर्ग, सोमनाथ साहू
CG Durg News : दुर्ग के बोडेगांव में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है जहां लगभग 40 मरीज उल्टी और दस्त के शिकार हो चुके हैं तो वही 39 लोगों का घर पर ही स्वास्थ विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है तो एक गंभीर मरीज को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
Chhattisgarh Latest : कर्नाटका के चित्रदुर्गा में फंसे बस्तर के 13 मजदूरों की शकुशल वापसी…
CG Durg News : बोडेगांव में 24 घंटे पहले अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में से उल्टी और दस्त की शिकायत के लगभग 40 प्रकरण सामने आए इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दी गई जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना
किया गया और तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इलाके में तमाम तरह की दवाइयां वितरित की गई तो वही पेयजल का सैंपल लेकर लेकर लैब को भेजा गया है गांव में पेयजल की पाइपलाइन नाली के अंदर से बिछी है जिसके कारण नाली की
गंदगी पेयजल की पाइपलाइन से लीकेज के जरिए पीने के पानी में मिश्रित हो रही है जिसके कारण कुछ लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई इसके बाद तत्काल गांव में पाइप लाइन के जरिए पानी सप्लाई होने वाली पाइपलाइन को तत्काल बंद कर दिया गया है
Chhattisgarh Raipur : प्रदेश की राजनीति में शराब भी एक बड़ा मुद्दा…पढ़े पूरी स्टोरी
तो वहीं पेय जल की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए टैंकर और अन्य साधनों से गांव में पानी पहुंचाया जा रहा है फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है
सरपंच बोडेगांव प्रतिभा देवांगन ने बताया कि बोड़ेगांव के वार्ड 11 सतनामी मोहल्ला में डायरिया फैला हुआ है डायरिया की जानकारी लगाते ही स्वास्थ्य विभाग के अमला गांव में पहुंचकर डोर डू डोर सर्वे किया जा रहा है सर्वे के दौरान कुछ लोगो को डायरिया की शिकायत मिली है
स्वास्थ्य विभाग पीड़ित के घरों में दवाई और ओआरएस पैकेट दिया गया है जिसमे कई लोगो स्वास्थ्य हो गए है साथ ही लोगो को पानी उबालकर पीने की सलाह दे रहे है। और गांव में मुनादी कराई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव के निरीक्षण के लिए भी लगातार पहुंच रहे है। गांव में सप्लाई होने वाले पानी का सैंपल जांच के लिए भी भेज गया है गांव के कई घरों में नाली से पानी का पाइप लाइन से गुजरा है और और स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज भी है उसे पंचायत के द्वारा सुधार कार्य किया है
बोड़ेगांव के डायरिया पीड़िता ने बताया कि गांव में गंदगी फैला हुआ है डायरिया फैलाने के बाद गांव में साफ सफाई किया जा रहा है गंदा पानी पीने की वजह से डायरिया फैलाने की संभावना जताई जा रही है गांव के सरपंच को गांव की साफ सफाई और पेयजल पर ध्यान देना चाहिए
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.