DMF Fund
Cg DMF Scam: रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में करीब 500 करोड़ रुपए के जिला खनिज न्यास निधि फंड (DMF) घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी। ये जांच पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हो रही है।
Cg DMF Scam: DMF फंड स्वीकृति में नियमों का पालन नहीं
बता दें कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अपनी शिकायत पीएमओ को बताया था कि, DMF के मूल उद्देश्यों स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, आजीविका संवर्धन और खनन प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास से हटकर सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
Cg DMF Scam: शिकायत में कहा गया है कि?विशेषकर कोरबा जिले में, ऐसे कार्यों को DMF से स्वीकृति दी गई, जो न तो प्राथमिकता श्रेणी में आते थे और न ही स्थानीय जरूरतों पर आधारित थे। कंवर ने दावा किया कि अनुमोदन प्रक्रिया में निर्धारित नियमों का पालन नहीं हुआ और कई स्वीकृतियां विवेकाधीन आधार पर दी गईं।
Cg DMF Scam: इन आरोपों के बाद CBI ने राज्य सरकार से बड़े पैमाने पर दस्तावेज मांगे हैं, जिनमें अनुमोदन फाइलें, तकनीकी स्वीकृतियां, वित्तीय उपयोग विवरण, परियोजना प्रगति रिपोर्ट और लाभार्थी मूल्यांकन से जुड़े रिकॉर्ड शामिल हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






