CG Dhamtari News
धमतरी, दीपक साहू
CG Dhamtari News : दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कम अंक आने या फिर असफल विद्यार्थी डिप्रेशन में चले जाते हैं….ऐसे बच्चे परिणाम को लेकर या तो बहुत ही निराश हो जाते है या तनाव, अवसाद से ग्रसित हो जाते है और गलत कदम उठा लेते है….
Agra Uttar Pradesh : शादी के महज 10 दिन बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड, दुल्हे की हुई हालत खराब….
CG Dhamtari News :साथ ही पालक भी परिणाम को लेकर बहुत ज्यादा बच्चों पर दबाव या प्रेसर बनाते है….वही कुछ दिनो बाद दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम आने वाले है…
जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए विद्यार्थियों को डिप्रेशन में जाने से बचाने के उद्देश्य से सभी स्कूलों में बच्चों के पालक-शिक्षक संवाद का आयोजन किया गया….इस कार्यक्रम में कलेक्टर व एसपी स्वंय पहुंचकर पालकों से सीधा संवाद किया….
CG Dhamtari News
जंहा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और परीक्षा परिणाम के बाद पालकों के लिए कुछ सुझाव दिये है….और पालको से कहा गया कि परीक्षा में जो भी परिणाम आये वह मात्र एक नंबर है…. इससे बच्चे के जीवन की दिशा व दशा तय नहीं होगी….
Chardham Yatra 2024 Special : बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलेगा ‘मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम
पालक अपने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करें…बहरहाल इस आयोजन को लेकर पालकों में काफी उत्साह देखने को मिला….और प्रशासन की इस पहल की सरहना की.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.