CG Crime: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की 2 युवतियों को अच्छे वेतन पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मध्य प्रदेश में ढाई लाख रुपए में बेच दिए जाने व उन्हें उज्जैन में बंधक बनाकर रखने के मामले में मणिपुर पुलिस ने खरीदार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
CG Crime: जानकारी के अनुसार इनमें से एक युवती वापस लौट गई , वहीं दूसरी युवती की शादी करा दी गई । एक युवती को एमपी पुलिस ने बरामद कर सखी सेंटर भेज दिया था। जिसके बाद उसको सुरक्षित वापस परिजनों के पास लौटा दिया गया। उसने लखनपुर थाने में खुद को बेचे जाने की शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
CG Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिन युवतियों को बेचा गया, वे शादी पार्टियों में वेटर का काम करती हैं। इनमें एक लखनपुर क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती है, जो 12वीं की पढ़ाई करने के बाद पारिवारिक कारणों से आगे की पढ़ाई नहीं कर सकी। दूसरी 23 वर्षीय युवती अंबिकापुर की है।
CG Crime: पूछताछ में युवतियों ने बताया कि शादी पार्टियों में काम करने के दौरान दोनों का परिचय अंबिकापुर की युवती अलका और धनी राम से हुआ था। दोनों ने उन्हें अच्छे वेतन पर काम दिलाने का झांसा दिया। दोनों उनके साथ काम पर जाने को तैयार हो गईं।
CG Crime: अलका और धनी राम कुजूर के झांसे में आकर दोनों युवतियां 15 नवंबर की दोपहर लगभग 1 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई। उन्हें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पास एक घर में ले जाया गया, जहां उनके दो अन्य साथी अशोक और नीतेश कुजुर पहले मौजूद थे। चारों ने उन्हें एक घर में ले जाकर दोनों युवतियों के गहने और मोबाइल ले लिए और फिर ट्रेन में बैठाकर उज्जैन ले गए।
CG Crime: उज्जैन में दोनों युवतियों को घर में बंद रखा
उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र में चारों आरोपियों ने दोनों युवतियों को एक घर में बंद रखा। एक दिन रुकने के बाद अलका उरांव, धनी कुजूर और नीतेश वापस लौट गए। युवतियों को अशोक और उसके साथी ने कमरे में बंद रखा और उसे कहीं जाने या किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी।
CG Crime: लखनपुर की युवती ने बताया कि दोनों ने जब वापस जाने की जिद की। इसके जवाब में अशोक ने कहा कि उन्होंने उसे ढाई लाख रुपए में खरीदा है और अब उसे वहीं रहना पड़ेगा। एक सप्ताह बाद अशोक और उसका साथी युवती को कहीं और ले जाने के लिए निकले।
CG Crime: घर से बाहर निकलते समय युवती ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोगों ने घटिया थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी युवती को लेकर थाने पहुंचे और उसके परिजनों से बात की। इसके बाद युवती को सखी सेंटर भेज दिया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






