
CG Crime : रायगढ़। तमनार पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के कुशल मार्गदर्शन में ट्रेलर लूटपाट की सनसनीखेज घटना का मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में चार ट्रेलर वाहन, एक स्विफ्ट कार और चार मोबाइल फोन सहित कुल 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गई है।
CG Crime : प्रकरण की शुरुआत संजय पटेल की शिकायत से हुई, जिन्होंने बताया कि मई 2025 में एसबीआई कोरबा शाखा से ऑक्शन में खरीदे गए उनके चार ट्रेलर वाहनों में से एक (सीजी 12 बीक्यू 0371) को 18 अगस्त की रात तमनार के हुकराडीपा के पास अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया और चालक एम.डी. जुबेर व अन्य ड्राइवरों के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल छीन लिए। जांच में मुख्य षड्यंत्रकारी पूर्व वाहन स्वामी अमन गोस्वामी निकला।
CG Crime : पुलिस ने थाना तमनार में अपराध क्रमांक 170/2025, धारा 309(4), 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की, जिसने जिले में नाकेबंदी और ओडिशा तक दबिश देकर चारों ट्रेलर ओडिशा के हमीरपुर के एक पेट्रोल पंप के पास खेत में छिपे हुए बरामद किए।
CG Crime : पूछताछ में पता चला कि अमन गोस्वामी सहित सात आरोपियों ने स्विफ्ट कार और कैम्पर वाहन का उपयोग कर सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की संख्या पांच से अधिक होने पर धारा 310(2) बीएनएएस जोड़ी गई। गिरफ्तार आरोपियों में अमन गोस्वामी (28, कोरबा), नारद गोस्वामी (57, कोरबा), जितेन्द्र गिरी (38, सुंदरगढ़, ओडिशा), मनीष प्रकाश केंवट (28, जांजगीर-चांपा), लेखराम केंवट (24, जांजगीर-चांपा),
CG Crime : रामरतन पटेल (27, जांजगीर-चांपा) और कुंजराम पटेल (30, जांजगीर-चांपा) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार ट्रेलर वाहन (मूल्य 1.5 करोड़ रुपये), एक स्विफ्ट डिजायर कार (6 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (24 हजार रुपये) बरामद किए। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.