CG Crime : दुर्ग। शहर के शिक्षक नगर इलाके में हुई एक सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक सूने घर से 6 लाख 6 हजार रुपए कीमती सोने का बिस्किट और कांसे-पीतल के बर्तन चुरा लिए थे।
CG Crime : बता दें कि शिकायतकर्ता उमाशंकर पटेरिया शहर से बाहर गई थीं। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से 50 ग्राम का सोने का बिस्किट, पीतल का लोटा, कलश और एक छोटी टंकी गायब है।
CG Crime : पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन नाबालिग बालक बोरी में चोरी का सामान ले जाते नजर आए। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है और तीनों अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।






