CG Crime : सुकमा। सुकमा में बीती रात हुई बड़ी लूट की वारदात को पुलिस ने बेहद तेजी से सुलझाते हुए महज़ तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दुर्गा ज्वेलर्स में हथियारबंद नकाबपोश युवकों ने करीब 12 लाख रुपये के आभूषण लूटे थे। वारदात के बाद जिला पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी शुरू की और लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अपराधियों को धर दबोचा।
CG Crime : पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए आभूषण, पिस्टल, चाकू, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जांच में सामने आया कि इस लूट का मास्टरमाइंड सुकमा निवासी 18 वर्षीय अंकित राय है, जो नशे व अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहता था। उसने मध्यप्रदेश के भिंड जिले से अपने साथियों 22 वर्षीय कोमल सिंह और 24 वर्षीय आर्यन रैपुरिया को बुलाकर पूरी वारदात की योजना बनाई।

CG Crime : तीनों ने ज्वेलरी दुकान की कई दिनों तक रेकी की और 4 दिसंबर की रात को पिस्टल-चाकू के दम पर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान एक आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया, जबकि अन्य दो भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस के सघन तलाशी अभियान से वे ज्यादा देर बच नहीं पाए। एसपी किरण चव्हाण के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी और लगातार चेकिंग अभियान चलाया।
CG Crime : तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 309(6), 311, 332(बी) एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
