
CG Crime
CG Crime : बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है, जो सराफा दुकानों में खरीदारी के बहाने चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा गिरोह एक परिवार का था, जिसमें चार सदस्य मिलकर पिछले 2-3 सालों से चोरी कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में थाना बिल्हा और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने इस गिरोह को धर दबोचा और 26 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी व नकदी बरामद की।
CG Crime : चोरी का खुलासा CCTV से
बिल्हा के शिवशंकर ज्वेलर्स के संचालक मनोहर जायसवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी दुकान से कीमती आभूषण लगातार गायब हो रहे हैं। जब पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की, तो पता चला कि कुछ महिलाएं, जो नियमित रूप से खरीदारी के बहाने दुकान में आती थीं, चोरी में शामिल थीं। ये महिलाएं पिछले 2-3 सालों से दुकानदार का भरोसा जीतकर चालाकी से आभूषण चुराती थीं।
CG Crime : पुलिस की घेराबंदी में फंसा परिवार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया। जब यह गिरोह दोबारा चोरी की नीयत से दुकान के पास पहुंचा, तो थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू और एसीसीयू की टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी 36 वर्ष, सीमा साहू 30 वर्ष, अनिता साहू 25 वर्ष व कोमल साहू 26 वर्ष है। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 तोला सोने के आभूषण, 1.6 किलो चांदी के आभूषण, 4,47,000 रुपये नकद और दो कारें जब्त कीं। कुल बरामद माल की कीमत 26,83,230 रुपये आंकी गई है।