CG Crime : सूरजपुर। दीपावली की अमावस्या की रात छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई एक रहस्यमयी हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। जजावल गांव में युवक अनंत सिंह की मौत को पहले भूत-प्रेत का प्रकोप बताया गया था, लेकिन जांच में पुलिस ने पत्नी और सास की रची साजिश का खुलासा किया है। मामला चंदौरा थाना क्षेत्र के जजावल गांव का है।
CG Crime : 20 अक्टूबर की रात अनंत सिंह अपने घर में मृत मिले थे। सिर पर कुल्हाड़ी जैसी धारदार हथियार से वार के निशान देखकर पुलिस ने हत्या का संदेह जताया। घटना के बाद पत्नी बसंती ने गांव वालों और देवर को बताया कि “भूत-प्रेत ने उसके पति को मार डाला”, जिससे पूरे इलाके में अंधविश्वास और दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू की।
CG Crime : लगातार पूछताछ में पत्नी बसंती के बयान उलझने लगे, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि पति की शराबखोरी और मारपीट से तंग आकर, उसने अपनी मां फूलमती के साथ मिलकर अनंत सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।
CG Crime : इसके बाद दोनों ने भूत-प्रेत का झूठा किस्सा गढ़कर गांव वालों को गुमराह किया ताकि शक उन पर न जाए। “पत्नी और सास दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है।” इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।






