CG Crime : मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी। सर्राफा व्यापारियों को गोली मारकर लूटपाट करने के चर्चित मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जनकपुर थाना क्षेत्र में 5 महीने पहले हुई इस वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
CG Crime : घटना 5 जून की है, जब हरचौका साप्ताहिक बाजार से दुकान बंद कर लौट रहे सर्राफा व्यापारी ब्रह्मा सोनी और अनिल सोनी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। चारों बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर अंधाधुंध फायरिंग की और लाखों के गहने व नगदी लूटकर फरार हो गए। फायरिंग में दोनों व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
CG Crime : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में भी इसी तरह की वारदात कर चुके हैं। सूचना के आधार पर जनकपुर पुलिस ने गोहपारू पुलिस के सहयोग से चारों आरोपियों देशराज कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, उमाशंकर शर्मा और रामप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख रुपये के गहने और हथियार बरामद किए हैं।
