CG Crime : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैला दी है। सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज़ अली का अपहरण के बाद नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार सुबह उनका शव जंगल से बरामद हुआ, जिसके पास से एक धमकी भरा पर्चा भी मिला है। इस घटना ने पूरे पामेड़ क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
CG Crime : इस तरह अंजाम दी गई वारदात-
रविवार की शाम इम्तियाज़ अली अपनी टीम के साथ पामेड़ के इरापल्ली इलाके में सड़क निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे थे। तभी नक्सलियों का एक दस्ता वहां पहुंचा और हथियारों के बल पर इम्तियाज़ को जंगल की ओर ले गया। रास्ते में उनके साथ मारपीट भी की गई। इस दौरान इम्तियाज़ के साथ काम कर रहे एक सहयोगी ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत मेटागुड़म सुरक्षा कैंप पहुंचकर घटना की सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

CG Crime : शव के पास मिला पर्चा, पामेड़ एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी-
सोमवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को जंगल में इम्तियाज़ का शव मिला। शव के पास से मिले पर्चे में पामेड़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी भी दी है। मृतक ठेकेदार उत्त्तर प्रदेश का रहने वाला था और पिछले कई महीनों से नारायणपुर क्षेत्र में सड़क निर्माण परियोजना की देखरेख कर रहा था।
CG Crime : इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई-
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों ने संबंधित इलाके में सर्च ऑपरेशन और गश्त बढ़ा दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






