
CG Crime : खाट पर सो रहे अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी...
CG Crime : जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति की खाट पर सोते समय सिर को भारी वस्तु से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 54 वर्षीय दशरथ लाल बंजारे के रूप में हुई है।
CG Crime : थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दशरथ लाल बंजारे खाट पर खून से लथपथ मृत पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक के सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया है। हालांकि, आसपास की तलाशी में कोई सुराग नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी से पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात खाना खाने के बाद वह अपने दो नातियों के साथ दूसरे कमरे में सोने चली गई थी, जबकि दशरथ लाल अकेले दूसरे कमरे में सो रहे थे।
CG Crime : पत्नी ने बताया कि रात को किसी प्रकार की आवाज या हलचल नहीं सुनी। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि दशरथ लाल खाट पर खून से लथपथ पड़े हैं। पुलिस ने मौके से एक टंगिया और हथौड़ा बरामद किया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस हथियार से हत्या की गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है या फिर कोई अन्य वजह। जांच के बाद ही इसकी सच्चाई सामने आ पाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.