CG Crime: भिलाई गोलीकांड में बड़ा खुलासा, किराए देकर झारखंड से बुलाए 3 शूटर, पहले भी करवा चुका फायरिंग
CG Crime: दुर्ग-भिलाई। भिलाई गोलीकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश और रची गई सोची-समझी साजिश थी। पुलिस ने जिस संदिग्ध करण को हिरासत में लिया है, उसने झारखंड से तीन शूटर बुलवाए थे।
CG Crime: पुलिस के अनुसार इन्हीं में से दो युवकों ने मौके पर पहुंचकर विकास पर गोली चलाई और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोली विकास के कान को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
CG Crime: जानकारी के मुताबिक, कैंप-2 का रहने वाले विकास प्रजापति पर करण साव ने चलवाई। करण का नाम इससे पहले भी जलेबी चौक फायरिंग मामले में सामने आ चुका है। पुलिस के अनुसार, वह अपने साथी के साथ हत्या की नीयत से वहां भी गोली चला चुका है। लेकिन उस समय में भी गोली का शिकार कोई नहीं हुआ हुआ था।
CG Crime: इस मामले में पुलिस ने पहले भी करण को गिरफ्तार किया था। दो बार अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की घटना को देखते हुए इस बात का अंदेशा है कि करण ने ही अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए किराए के शूटर बुलाए थे।
CG Crime: पुरानी दुश्मनी से जुड़ा है विवाद
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी 2024 में कैंप क्षेत्र में शिवम साव की पिकअप, विकास के भाई राहुल की बाइक से टकरा गई थी। इसी विवाद के दौरान शिवम की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चंद्रेश, सुमित, अनिकेत, राहुल और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इनमें से एक आरोपी राहुल कुछ ही समय पहले जेल से बाहर आया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






