CG Crime : बलौदा बाजार। प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ ऐसा खौफनाक खेल रचा, जिसने सबको हैरान कर दिया। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला कराया। बहाने से बुलाए गए पति पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रेमी फरार है, जबकि पुलिस ने साजिश रचने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Crime : बता दें कि यह सनसनीखेज मामला बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी सुनील कुमार कुंभकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई उमाशंकर कुंभकार 36 वर्ष पर 25 अक्टूबर की शाम बेमेतरा पुराने पुल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि घायल की पत्नी निशा कुंभकार 26 वर्ष का विवाह करीब नौ माह पहले हुआ था, लेकिन विवाह से पहले उसका एक युवक से प्रेम संबंध था।
CG Crime : पति की मौजूदगी के कारण दोनों के बीच मुलाकातें कम हो गई थीं। तब दोनों ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। 25 अक्टूबर की शाम निशा ने अपने प्रेमी को फोन कर सिमगा बुलाया और तय योजना के अनुसार पति को यह कहकर पुराने पुल भेजा कि उसके परिचित को पैसों की जरूरत है। वहां पहले से घात लगाए बैठे प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया।
CG Crime : पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर सिमगा थाना प्रभारी की टीम ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल घायल उमाशंकर की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि पुलिस फरार प्रेमी की तलाश में जुटी है।






