
CG Crime
CG Crime : जशपुर : जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। दिल दहला देने वाली इस वारदात में महिला और उसके दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोपी प्रमोद गिद्धी को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है।
CG Crime : प्रेम संबंध और शक बना मौत की वजह
पुलिस के अनुसार, यह मामला साजबहार गांव का है, जहां प्रमोद गिद्धी ने अपनी प्रेमिका सुभद्रा ठाकुर की हत्या सिर्फ चरित्र पर शक और प्रेम संबंधों में तनाव के चलते कर दी। हत्या का तरीका बेहद क्रूर था, प्रमोद ने बेल्ट से गला घोंटकर महिला की जान ले ली। इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद उसने सुभद्रा के 14 वर्षीय बेटी और 6 वर्षीय बेटे की भी बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे कोई गवाह न बचे। तीनों के शवों को आरोपी ने उतियाल नदी के किनारे रेत में दफना दिया था।
CG Crime : शराबी की जुबान से खुला राज
इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक शराबी ने मामले की जानकारी लोगों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शवों की खोजबीन कर तीनों शव बरामद किए गए। तुरंत पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपी की तलाश शुरू हुई। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से प्रमोद गिद्धी की मौजूदगी रांची में पाई गई, जहां से वह साउथ इंडिया भागने की तैयारी में था।
CG Crime : गिरफ्तारी से पहले खाया ज़हर
गिरफ्तारी से पहले आत्मग्लानि में डूबे प्रमोद गिद्धी ने जहर खा लिया। हालांकि, समय रहते पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर हुई। पूछताछ में प्रमोद ने तीनों हत्याएं करना स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।