CG Crime:
CG Crime: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस नकली देशी शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नकली शराब बनाने का कारखाना ग्राम पोड़ी में चल रहा था।
CG Crime: जांच में सामने आया है कि नकली शराब बनाने के लिए पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल, केमिकल और ढक्कन झारखंड से सप्लाई होते थे। गिरोह के सदस्य नकली शराब बनाकर उसे भट्टी शराब या वैध मदिरा के रूप में बेच रहे थे।
CG Crime: कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर गिरोह की गतिविधियों संबंधी जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम पोड़ी जिला कबीरधाम में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के घर पर दबिश दी, जहां नकली शराब तैयार करने से संबंधित सामग्री मिली।
CG Crime: जब्त सामग्री में 49 पाव नकली देशी प्लेन मदिरा (कुल 8820 एमएल), नकली स्टिकर 6 बंडल, नकली होलोग्राम 8 पेज, खाली पाव बोतलें 7 बोरी, प्रिंटेड ढक्कन, 25 लीटर क्षमता के 42 जरीकेन, पानी के 19 जार, 3 बॉटलिंग मशीन, अन्य पैकिंग सामग्री शामिल हैं।
CG Crime: पुलिस ने इस मामले में पोड़ी निवासी नंद कुमार कुर्रे, इस्लाम उर्फ सुद्दू, शेख साजिद, छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दो और व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं। उनमें से एक व्यक्ति अन्य प्रकरण में पहले से जेल भेजा जा चुका है, जबकि दूसरा फरार है।
CG Crime: फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराएँ 34(1)ख, 34(2), 35, 49क, 59क तथा बीएनएस की धाराएं 318(4), 336(2), 336(3), 340(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस नकली शराब बनाने वाले इस अंतरराज्यीय गिरोह नेटवर्क की जांच कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






