
CG Crime : पति ने की अपनी 10वीं पत्नी की निर्मम हत्या, सिर कुचलकर जंगल में फेंका शव, 5 दिन बाद खुला राज...
CG Crime : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम महुआपानी सुलेशा में एक महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात ये है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ढुलू राम ने ही दिया, और मृतका बसंती बाई उसकी 10वीं पत्नी थी।
CG Crime : 5 दिन पुराना था शव, कोटवार ने दी थी सूचना
20 अप्रैल को गांव के कोटवार सर्वनाथ राम ने पुलिस को सूचना दी कि रोपाक्यारी नाले के पास एक महिला का सड़ा-गला शव पड़ा है। बगीचा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान गांव की बसंती बाई (40 वर्ष) के रूप में की गई। पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि सिर पर भारी वस्तु से वार के कारण उसकी मौत हुई थी।
CG Crime : पति ने कबूला जुर्म, बॉक्साइट पत्थर से की थी हत्या
जांच में सामने आया कि बसंती को आखिरी बार उसके पति ढुलू राम (45 वर्ष) के साथ देखा गया था। पुलिस ने ढुलू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। ढुलू ने बताया कि 17 अप्रैल को वह और बसंती अपने भतीजे की शादी के एक कार्यक्रम में गए थे, जहां उसे पता चला कि बसंती ने चावल, दो साड़ियां और तेल चुराने की कोशिश की थी। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ।
CG Crime : शराब के नशे में जंगल में ले जाकर की हत्या
गुस्से और शराब के नशे में धुत ढुलू ने बसंती को जंगल में ले जाकर बॉक्साइट पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला। इसके बाद वहीं नशे में सो गया और सुबह उठकर शव को एक गड्ढे में छिपाकर फरार हो गया।
CG Crime : दसवीं पत्नी थी बसंती
पूछताछ के दौरान ढुलू ने खुलासा किया कि बसंती उसकी दसवीं पत्नी थी। उसने पहले नौ और शादियां की थीं, लेकिन बाकी पत्नियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद कर लिया है। ढुलू राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 thoughts on “CG Crime : पति ने की अपनी 10वीं पत्नी की निर्मम हत्या, सिर कुचलकर जंगल में फेंका शव, 5 दिन बाद खुला राज…”