
CG Crime : भाटापारा। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अकलतरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को निर्माणाधीन मकान में पैरा के ढेर में छिपा दिया। मृतिका की पहचान पुन्नी ध्रुव के रूप में हुई है।
CG Crime : बता दें कि स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन मकान से पैरा में दुर्गंध आने की शिकायत थाने में की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पैरा के ढेर में पुन्नी ध्रुव का सड़ा-गला शव बरामद किया। पुलिस ने मृतिका के पति मनीराम ध्रुव से पूछताछ शुरू की। शुरुआत में मनीराम ने बताया कि उनकी पत्नी चार दिन से लापता थी और जहां शव मिला, वह उनका नया मकान है।
CG Crime : हालांकि, पुलिस को उनके बयान में विरोधाभास नजर आया। कड़ाई से पूछताछ करने पर मनीराम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मनीराम ने बताया कि उनकी पत्नी पुन्नी शराब की आदी थी। कई बार समझाने के बावजूद उसने शराब पीना बंद नहीं किया। घटना वाले दिन भी पत्नी के शराब पीने से दोनों के बीच विवाद हो गया।
CG Crime : विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में मनीराम ने पुन्नी को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह दीवार से टकरा गई। इससे उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद मनीराम ने शव को पैरा के ढेर में छिपा दिया ताकि किसी को शक न हो। भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मनीराम ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया है।