CG Crime : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवकों की शाम शराब पार्टी ने खौफनाक मोड़ ले लिया। मामूली गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद हत्या जैसे जघन्य अपराध में बदल गया। बीती रात घोघरा नाला इलाके में 27 वर्षीय रोहित महंत की उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए, लेकिन चांपा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में सभी छह आरोपियों को धर दबोचा।
CG Crime : मामला तब शुरू हुआ जब सागर कर्ष और उसके साथी देर शाम किराना दुकान के पास शराब पी रहे थे। उसी दौरान रोहित महंत वहां पहुंचा और कहासुनी के बीच सागर को भड़काऊ गालियां देने लगा। पहले हल्की मारपीट के बाद रोहित वहां से चला गया, लेकिन लगभग एक घंटे बाद वह मुक्तिधाम के पास फिर पहुंचा और दोबारा विवाद भड़काया। इससे नाराज होकर सागर कर्ष और उसके पांच साथियों ने मिलकर रोहित पर हमला कर दिया।
CG Crime : आरोपियों ने पहले उसे पकड़कर जमीन पर गिराया, फिर सागर ने डंडे से उसके सिर पर वार किया, जिससे रोहित अचेत हो गया। इसके बाद छहों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर चांपा थाना टीम ने रात में ही घेराबंदी की और सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
CG Crime : कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद हुआ। सभी आरोपी सागर कर्ष, नागेश्वर नायडू, अश्वनी सतनामी, विजय श्रीवास, विनय कुर्रे और आकाश उर्फ अज्जू साहू निवासी घोघरा नाला बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






