
CG Crime : मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में दुर्गा पूजा के उत्साह के बीच एक ऐसी वारदात घटी, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया। 62 वर्षीय बुजुर्ग रामरति विश्वकर्मा की हत्या उसके ही बेटे, पोते और पत्नी ने कर दी, केवल इसलिए क्योंकि उन्होंने दुर्गा पंडाल में अपनी बहू को नाचने से रोका था। हनुमना थाना क्षेत्र के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Crime : बता दें कि रात करीब 10 बजे, हनुमना थाना क्षेत्र के एक गांव में दुर्गा पूजा चल रहा था। मृतक रामरति विश्वकर्मा, जो परिवार के मुखिया थे, दुर्गा पंडाल पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी बहू को गांव वालों के बीच डांस करने से मना कर दिया। यह छोटी-सी बात बुजुर्ग के लिए घातक साबित हुई। गुस्से में आग बबूला हो चुके बेटे वेदप्रकाश विश्वकर्मा ने पहले तो बहस की, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब पोता सोनू ने फावड़े से रामरति पर हमला कर दिया।
CG Crime : इसके बाद वेदप्रकाश और रामरति की पत्नी ने लाठियों-डंडों से बेरहमी से पिटाई की। बुजुर्ग मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी, जिसके तुरंत बाद हनुमना थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने फौरन जांच शुरू की और बेटा वेदप्रकाश, पोता सोनू और बहू को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।