CG Crime : बलौदाबाजार। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी में शुक्रवार रात एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। गांव के बाहर बने ब्यारे में रखे पैरावट के ढेर में 26 वर्षीय तेजस्विनी पटेल की जली हुई लाश बरामद हुई। बता दें कि तेजस्विनी अपने पिता के साथ रहती थी और मजदूरी के लिए बलौदाबाजार जाती थी।
CG Crime : शुक्रवार की रात उसने घर में पिता के साथ खाना खाया था। शनिवार सुबह जब पिता ने देखा कि घर का दरवाजा बंद है, तो उन्हें कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा हुआ। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाने के बाद उन्हें बेटी की लाश पैरावट के ढेर में मिली। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
CG Crime : प्रारंभिक जांच में शव के हाथ बंधे होने और शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आई है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव की पहचान मृतिका के पिता के माध्यम से की है।
CG Crime : कोतवाली थाना प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस ने अपराधियों की खोज शुरू कर दी है।






