CG Crime : बलौदाबाज़ार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध टूटने के बाद एक युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी सालिक राम पैकरा (25) को गिरफ्तार कर लिया है, जो न सिर्फ हत्यारा बल्कि एक साइकोपैथ और महिला वेशभूषा धारण करने वाला व्यक्ति निकला है।
CG Crime : मामला ग्राम चरोटी थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 25 अक्टूबर की सुबह खेत में एक युवती का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका तेजस्विनी पटेल (26) है, जो उसी गांव की रहने वाली थी। शव पर चाकू और लकड़ी से वार के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि पहले हत्या की गई और फिर शव को पैरावट (भूसे के ढेर) में डालकर जला दिया गया।
CG Crime : पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और साइबर सेल की मदद से वारदात के तरीके का विश्लेषण किया और संदेह के आधार पर आरोपी सालिक राम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह मृतका के साथ पहले काम करता था और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और युवती उससे दूर हो गई थी। इसी बात से नाराज़ होकर उसने रात 1:30 बजे उसे मिलने बुलाया और इंकार करने पर चाकू व लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की।
CG Crime : जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ— आरोपी साइकोपैथ प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो महिलाओं की वेशभूषा धारण करता था। पुलिस ने उसके घर से महिलाओं के कपड़े और कई तस्वीरें बरामद की हैं। इसके अलावा आरोपी ने इंस्टाग्राम पर 19 फेक महिला अकाउंट बनाए थे, जिनसे वह अन्य महिलाओं को फंसाने और बातचीत करने की कोशिश करता था।
CG Crime : पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी के सोशल मीडिया नेटवर्क और महिला अकाउंट से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।






