
CG Crime
CG Crime : बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और अपहरण की धमकी देने वाला आरोपी बच्चू झा उर्फ बबूवा पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शैलेष पांडेय की परिचित मंजू पांडेय से रकम की मांग की थी, न देने पर उनकी बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई थी।
यह घटना दो दिन पहले 25 जून की है, जब दोपहर में करीब 11:40 बजे पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को एक अज्ञात कॉल आया। आरोपी ने खुद को “बच्चु, बिहार से” बताते हुए कहा कि “मंजू पांडेय को समझा देना कि वह मुझे 20 लाख रुपये दे दे, वरना उसकी बेटी जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, उसे मैं अगवा कर लूंगा।” इसके बाद उसने अश्लील गालियां दीं और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया।
CG Crime : यूपी पुलिस की मिली मदद
इसके बाद शैलेष पांडेय ने सकरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर एक्शन लिया और वाराणसी-प्रयागराज पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की मदद से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी बच्चू झा ने स्वीकार किया कि उसने यह धमकी निजी रंजिश के चलते दी थी। इस कार्रवाई में सकरी थाना और एसीसीयू की अहम भूमिका रही।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.