
CG Crime : जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जामुन जोबला में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें रिश्ते की फूआ सुखाड़ी पहाड़ी 40 वर्ष को उसके भतीजे मुकेश पहाड़ी 22 वर्ष ने तंत्र-मंत्र के शक में टांगी से हत्या कर दी। आरोपी ने इस दौरान अपने फूफा पंकज पहाड़ी 45 वर्ष पर भी हमला किया, जिससे उन्हें चोट लगी।
CG Crime : बता दें कि 21 अक्टूबर की शाम पंकज पहाड़ी और उनकी पत्नी पड़ोस में हंडिया पीने गए थे। घर लौटते समय पत्नी रास्ते में रुकी हुई थी, तभी मुकेश पहाड़ी ने टांगी से उस पर हमला कर दिया। पंकज पहाड़ी डर के कारण वहां से भागे और लौटने पर देखा कि उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी और मृतक परिवार के बीच खेती की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था।
CG Crime : इसके अलावा, मुकेश ने हाल ही में अपने बच्चों की खराब तबीयत को लेकर अपनी फूआ पर तंत्र-मंत्र करने का शक किया और उसी अंधविश्वास में उसने यह हत्या की वारदात अंजाम दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना बगीचा की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया। आरोपी मुकेश पहाड़ी को गांव के एक घर से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त टांगी और कपड़े बरामद किए गए।
CG Crime : पुलिस ने आरोपी को बीएनएस की धारा 103(1) और 109 के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपनी करतूत स्वीकार की है और पुलिस ने सभी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई पूरी कर ली है।