
CG Crime : कोंडागांव। जिले में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या की साजिश रचने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस साजिश में शामिल दो आरोपियों, मो. मजहर अली खान और राजकुमार बघेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकुमार बघेल ने अपने चचेरे भाई कंवल सिंह बघेल की हत्या के लिए मो. मजहर अली खान को 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी।
CG Crime : पुलिस ने मोबाइल चैट के आधार पर इस साजिश का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में कोंडागांव थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। 20 अगस्त 2025 को चोरी के एक मामले में संदेही मो. मजहर अली खान से पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल में राजकुमार बघेल के साथ चैट मिली, जिसमें कंवल सिंह बघेल की हत्या की साजिश का जिक्र था।
CG Crime : पूछताछ में राजकुमार बघेल ने स्वीकार किया कि 2021 से कंवल सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। इस विवाद को खत्म करने के लिए उसने हत्या की साजिश रची और मो. मजहर को 60 हजार रुपये दिए। मो. मजहर अली खान पूर्व में दुर्ग और कोंडागांव थाना कोतवाली में कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य और आरोपियों के अपराध स्वीकार करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।